बप्पी दा ने संघर्ष के दिन भिलाई में गुजारे, यहीं रहकर ख्वाब देखा, फिर मुंबई गए और छा गए
* मुहम्मद जाकिर हुसैन/ करीब महीने भर की तकलीफ के बाद अब संगीतकार बप्पी लाहिरी भी नहीं रहे. मंगलवार 15 फरवरी 2022 की रात उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में 69 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. 80-90 का दौर बप्पी दा के ऊर्जा से भरपूर संगीत का दौर था.Continue Reading